छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने उसूर में तालाब निर्माण एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण की दी स्वीकृति

बीजापुर 23 फरवरी 2022 – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू ने उसूर ग्राम पंचायत में पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों से भेंटकर उनकी समस्या सुनी तथा निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सिंचाई तालाब के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने आश्वस्त किया। वहीं उसूर में तालाब निर्माण सहित आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दी। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण एवं डबरी निर्माण के लिए लाभान्वित करने की बात कही। इस मौके पर ग्राम पंचायत में उपस्थित क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लक्षित बच्चों एवं माताओं को पोषण आहार की सुलभता तथा बच्चों को स्कूल पूर्व अनौपचारिक पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और इस दिशा में बेहतर ढंग से सेवाएं उपलब्ध कराये जाने की समझाईश दी। इस मौके पर सरपंच कृष्णमूर्ति गटपल्ली, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम, मनरेगा के परियोजना अधिकारी अनुज कुमार और मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *