छत्तीसगढ़

कलेक्टर की पहल पर कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर गाईडेंस के लिए 24 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन

राजनांदगांव 23 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर गाईडेंस के लिए कार्यशाला का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। जिला स्तर से सभी विकासखंडों में एक ही समय एवं तिथि 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर गाईडेंस के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन कोविड बिहेवियर मास्क, सेनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए विकासखण्डवार विषय विशेषज्ञों एवं मोटिवेशन स्पीच के लिए निर्धारित किया गया है।
राजनांदगांव विकासखंड के डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर राजनांदगांव में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरूण वर्मा, सीएसपी राजनांदगांव श्री गौरव राय, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आशुतोष चतुर्वेदी, विषय विशेषज्ञ प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. केएल टांडेकर, प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. माजिद अली विद्यार्थियों को कैरियर गाईडेंस देंगे। इसी तरह खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री लवकेश ध्रुव, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. संजय ठीसके, सहायक प्राध्यापक श्री गुरप्रीत सिंह भाटिया, छुईखदान विकासखंड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला छुईखदान में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई-छुईखदान श्री सुनील कुमार शर्मा, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव श्री शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी प्राचार्य कॉलेज छुईखदान डॉ. शकुन्तला त्रिपाठी द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
डोंगरगढ़ विकासखंड के खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. एच.एस. भाटिया, प्रोफेसर कॉलेज छुरिया डॉ राजेन्द्र शर्मा, डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. केके देवांगन, प्राचार्य, कॉलेज डोंगरगांव डॉ. बीएन मेश्राम, छुरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला छुरिया में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्री हितेश पिस्दा, विषय विशेषज्ञ शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव श्री दीपक परगनीहा, प्रोफेसर कॉलेज छुरिया डॉ. एचएस भाटिया होंगे। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला श्री ललितादित्य नीलम, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. त्रिलोक देव, प्रोफेसर कॉलेज अंबागढ़ चौकी डॉ. मोहम्मद शोएब, मोहला विकासखंड के शासकीय महाविद्यालय मोहला में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला श्री ललितादित्य नीलम, विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. एसके उईके, प्रोफेसर कॉलेज मोहला डॉ. धनत्व जोशी, मानपुर विकासखंड के सामुदायिक भवन मानपुर में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर श्री राहुल रजक, विषय विशेषज्ञ सहायक प्रोफेसर मानपुर कॉलेज डॉ. देवेन्द्र साहू द्वारा कैरियर गाईडेंस दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *