छत्तीसगढ़

हाई,हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2022

जांजगीर-चांपा, 23 फरवरी, 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी 2 और 3 मार्च से शुरू हो रही हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी परीक्षा 2022 के सुचारू संपादन एवं संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर एवं सक्ती में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम जांजगीर- 7817-222604, और सक्ती का नंबर 7000781598 है। इसी तरह प्रत्येक अनुभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां आवश्यकतानुसार कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ये कर्मी बारी बारी से वहां उपस्थित रहेगें। प्रत्येक नियंत्रण कक्ष में एक पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त होने वाली सूचना को अंकित किया जावेगा। प्राप्त सूचना से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने का उत्तरदायित्व ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी का होगा। नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर शिकायत/सूचना के परिप्रेक्ष्य में पत्र/दूरभाष के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर को अवगत करायेंगें।नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारी नाम, पदनाम, दूरभाष मोबाईल नंबर इस प्रकार है-      जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर कुमुदिनी बाघ द्विवेदी  दूरभाष- 07817-222606 मोबाईल नंबर 8109870074, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती बी एल खरे, मोबाईल नंबर- 8103042730, अनुभाग जांजगीर  कमलेश नंदनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  मोबाईल नंबर -7869102898,  पवन कोसमा तहसीलदार जांजगीर -7587488429, अनुभाग चांपा आर पी आंचला अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) चांपा दूरभाष- 07819-244028 मोबाईल नंबर- 9589673040,  चन्द्रशिला जायसवाल तहसीलदार चांपा- 9406464795, अनुभाग सक्ती रेना जमील अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती- 7835814506, श्री मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार- 9929131044, तहसील कार्यालय मालखरौदा श्री संजय मिंज तहसील दार मालखरौदा- 7999357064, तहसील कार्यालय जैजैपुर  बाबूलाल कुर्रे तहसीलदार जैजैपुर- 9399112968, अनुभाग डभरा दिव्या अग्रवाल अनुविभाग अधिकारी (राजस्व) डभरा 8435980659,- शेखर पटेल तहसीलदार डभरा 9752333812, अनुभाग पामगढ़  करूण डहरिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पामगढ़ -7828674523, श्री बंजरंग लाल साहू तहसीलदार पामगढ़ -7999719306, तहसील कार्यालय अकलतरा गरिमा मनहर तहसीलदार अकलतरा- 79770218155, 9425201523, तहसील कार्यालय बलौदा  किशन मिश्रा प्रभारी तहसीलदार बलौदा 8319592737,  अखिलेश विश्वकर्मा नायब तहसीलदार 8770105510 है।  प्रभारी अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मचारी अपने-अपने नियंत्रण कक्ष में परीक्षा अवधि में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *