बिलासपुर 23 फरवरी 2022। छ0ग0 राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार श्री एम.आर. ध्रुव अंकेक्षण अधिकारी, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए बिलासपुर को परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति का बिलासपुर विकासखंड बिल्हा, जिला-बिलासपुर का रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 3 मार्च को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 4 मार्च को नियोजन पत्र की जांच, 5 मार्च को नियोजन पत्रो की वापसी, 10 मार्च को आम सभा, मतदान, मतगणना, 11 मार्च को सहयोजन एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों की बैठक सूचना जारी करना व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 14 मार्च को सम्पन्न होगा।