मुंगेली फरवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शत्-प्रतिशत टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 23 फरवरी को टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। जहाॅं शाम 06 बजे तक 15 से अधिक आयु वर्ग के 27 हजार 400 लोगों ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाया। इनमें विकास खण्ड मुंगेली में 10 हजार, विकास खण्ड लोरमी में 9 हजार 400 और विकास खण्ड पथरिया में 08 हजार लोगों ने टीका लगवाकर स्वस्थ नागरिक का परिचय दिया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण महा अभियान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया। महिलाएं, पुरूष, युवा तथा बुजुर्ग शहरी और ग्रामीण इलाकों के टीकाकरण केन्द्रों में पहुॅचे थे और वे उत्साहित होकर स्वप्रेरणा से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोविड-19 का निःशुल्क टीका लगवाए।
जिले के नागरिकों ने टीकाकरण महा अभियान की सफलता पर अपनी प्रशन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सार्थक साबित होगी। इस महा अभियान से लोगों में और अधिक जागरूकता आई है और वे संबंधित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए उत्साहपूर्वक कोरोना का टीका लगवाये तथा वे स्वस्थ मुंगेली जिले के निर्माण में सहायक बने।
जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण हेतु 01 लाख 50 हजार डोज प्राप्त हुये थे। इस हेतु 274 टीकाकरण केंद्र बनाये गये थे। टीकाकरण महा अभियान के सुचारू संचालन एवं निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण कार्य हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों का दल तैनात किया गया था। इन अधिकारियों द्वारा अपने टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर टीकाकरण कार्यो का जायजा लिया गया और नागरिकों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। इसके अलावा जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर टीकाकरण महा अभियान में शामिल हुये और स्वस्थ तथा सुरक्षित रहने के लिए नागरिकों को टीकाकरण के लिए समझाईश दी गई। इसी तरह प्रभारी कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने भी टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। जिसके फलस्वरूप नागरिकों ने अपने घरो से निकले और टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवाकर स्वस्थ समाज का परिचय दिया।