छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने बगीचा विकाखण्ड के ग्राम पंचायत रमसमा, साहीडांड़, भितघरा, कुर्रोग का किया निरीक्षण

जशपुरनगर 24 फरवरी 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी ने आज विकासखण्ड बगीचा के ग्राम पंचायत रमसमा, साहीडांड़, भितघरा, कुर्रोग, रौनी, पण्डरापाठ के गौठान, सामुदायिक शौचालय, डबरी, गेबियन, नरवा उपचार के तालाब गहरीकरण, मुर्गी शेड, बकरी शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने गौठान की महिला स्व-सहायता समूहों को अधिक से अधिक गतिविधि में शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने रमसाम गौठान में महिला स्व सहायता समूह द्वारा कृषि कार्य से 72 हजार रुपए अर्जित किए गए राशि का उपयोग अन्य गतिविधियों में लगाने के लिए कहा है ताकि समूह को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। इस अवसर पर बगीचा जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *