छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग द्वारा 25 फरवरी से 09 मार्च तक विभिन्न ग्रामों में लगाई जाएगी छायाचित्र प्रदर्शनी

जगदलपुर, 24 फरवरी 2022/राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए आगामी सोमवार 25 फरवरी से 09 मार्च तक सातों विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन ग्राम के हाट-बाजार वाले स्थलों में किया जाएगा।
इसके तहत पहला सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 25 फरवरी को लोहंडीगुड़ा विकासखंड की ग्राम ककनार और लोहंडीगुड़ा में किया जाएगा। इसी तरह 26 फरवरी को दरभा विकासखंड के ग्राम कोलेंग और नेगानार में, 27 फरवरी को बकावड़ विकासखण्ड़ के ग्राम तारापुर और जैतगिरी में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी तरह बस्तर विकासखंड के ग्राम केशरपाल और रेटावंड में 02 मार्च को, बस्तर और मुण्डागांव में 03 मार्च को, जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम नगरनार और नानगुर में 4 मार्च को, बास्तानार विकासखंड के बडे़बोदेनार और लालागुड़ा में 05 मार्च को, तोकापाल विकासखंड के छापरभानपुरी और रानसरगीपाल में 09 मार्च को छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम चित्रकोट में आयोजित हो रहे चित्रकोट महोत्सव में भी छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *