छत्तीसगढ़

युवा हमारे समाज की नींव: महापौर श्रीमती साहू

जगदलपुर, 24 फरवरी 2016/ जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, विशिष्ट अतिथि के रुप में पुलिस महा निरीक्षक श्री सुंदरराज पी एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास एवं पार्षद ललिता राव उपस्थित रहेे कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के संगठन राज्य निदेशक श्री श्रीकांत पांडे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती सफीरा साहू महापौर ने कहा कि युवा हमारे समाज के नींव है। समाज को नयी दिशा देने का कार्य युवा करता है। युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करे, तो लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बस्तर आई जी श्री सुंदरराज पी. रेंज ने अपने संबोधन में युवाओं को शार्प माइंड, स्ट्रांग बॉडी एवं सॉफ्ट हृदय का मूल मंत्र दिया। विशेष अतिथि श्री रोहित व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को नई दिशा देने का कार्य युवा ही कर सकते हैं साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि राजीव युवा मितान क्लब में जुड़ कर इस योजना का लाभ लें। कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला युवा अधिकारी कुमारी अंजली ने किया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं उद्देश्य पर श्री श्रीकांत पांडे ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए साधन की जरूरत नहीं है बल्कि सपोर्ट की जरूरत है। कार्यक्रम में युवाओं ने संसद की कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया जिसका सफल संचालन राजनांदगांव के जिला युवा अधिकारी श्री देवेश सिंह ने किया। शिक्षा के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा देने वाले श्री मानिकपुरी को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । युवाओं को श्री दुर्गा शंकर नायक एवं जया पांचाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 10 युवक युवती मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री राम सुचित मिश्रा लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिला युवा अधिकारी एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक उपस्थित रहे। रायपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अर्पित तिवारी द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *