छत्तीसगढ़

भैरमगढ़ एवं उसूर में आधारशिला ʽनवाजतन 2.0ʼ अभियान का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बीजापुर 24 फरवरी 2022 – बीजापुर जिले के विकासखंड भैरमगढ़ और उसूर में आधारशिला  ʽनवाजतन 2.0ʼ अभियान बीजापुर के तहत विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक और डेमो विद्यालय के प्रधानपाठकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। भैरमगढ़ में यह उन्मुखीकरण कार्यशाला गांधी फेलो श्री सागर गजभिये द्वारा और उसूर में गांधी फेलो श्री अरुण कुमार द्वारा संचालित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत ऐक्टिव लिसनिंग के लिए गीत की गतिविधि से की गई इस कार्यशाला में अभियान के लिए जिले में असर टूल के अनुसार भाषा व गणित विषय में बच्चों की वर्तमान स्थिति का स्तर, नई शिक्षा नीति का अभियान के लिए संदर्भ अभियान की  रूपरेखा, मोनिटरिंग प्रक्रिया, समन्वयक एवं शिक्षकों के दायित्व और परिणामों तक कैसे पहुंच सुनिश्चित की जाए इसकी प्रविधि को प्रस्तुत कर इस पर चर्चा की गई। आधारशिला   ʽनवाजतन 2.0ʼ अभियान बीजापुर बच्चों के प्रारंभिक भाषायी और गणितीय कौशल को विकसित करने के लिए बीजापुर जिले के लिए नियोजित किया गया अभियान है। यह अभियान जिले में  FLN Foundational literacy and Numeracy को कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों में विकसित करने के लिए संचालित सभी कार्यक्रमों को बीजापुर जिले में एक मंच प्रदान करता है। इस में सरल कार्यक्रम, पढ़ाई तुंहर दुआर, अंगना म शिक्षा और अन्य संचालित कार्यक्रमों की गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिसके तहत बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान  (FLN)  का कौशल विकसित किया जाएगा जिसमें बच्चें स्वयं में सीखने की आधारशिला को विकसित कर रहे होंगे। विकासखंड भैरमगढ़ में आयोजित इस कार्यशाला में बीआरसीसी श्री विजय कुमार ओयाम के साथ गांधी फेलो श्री सागर गजभिये, बीआरपी श्री सुनील तायवाड़े, तथा सभी संकुल समन्वयक और चयनित डेमो स्कूल प्रधानपाठक उपस्थित थे तथा विकासखंड उसूर में बीइओ डॉ लक्षण सिंह ठाकुर, बीआरसी श्री वेंकटेश्वर तोकल, एबीईओ श्री लुप्तेश्वर राव,  गांधी फेलो अरुण कुमार, नवाजतन जिला नोडल श्री श्रीनिवास एटला सहित सभी संकुल समन्यवयक  और डेमो स्कूल के प्रधानपठके उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *