मुंगेली 24 फरवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शत्-प्रतिशत टीकाकरण हेतु कल 23 फरवरी को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत देवरी, खुजहा और गीधा के सरपंच, सचिव, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, वैक्सिनेटर व वेरीफायर को मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने आज अपने कार्यालय सभाकक्ष में उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कल टीकाकरण महाअभियान में ग्राम पंचायत देवरी में सबसे ज्यादा 470 लोगों ने टीका लगवाया था, इनमें से 457 लोगों ने सेकेण्ड डोज का टीका लगवाया। इसी तरह ग्राम पंचायत खुजहा में 308 लोगों ने टीका लगवाकर स्वस्थ तथा सुरक्षित नागरिक होने का परिचय दिया। ग्राम गीधा में रात 08 बजे तक स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर टीकाकरण का प्राप्त लक्ष्य 180 को पूरा किया। अनुविभागीय अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुविभाग के लिए गौरव की बात है, तथा यह अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने स्वयं की, परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण महाभियान जैसे अन्य कार्यों में आगे आने की बात कही। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भूमिका देसाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने महानायक श्री मंगल पाण्डे को उनके
रायपुर, 07 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक क्रांतिकारी श्री मंगल पाण्डे को उनके 08 मार्च को शहादत दिवस पर नमन किया है। श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि वीर सेनानी मंगल पाण्डे भारतीय स्वाधीनता के अग्रदूत माने जाते हैं। उन्होंने अंग्रेजों के दमन […]
स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन अब पोला के स्थान पर जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 08 फरवरी 2024/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए अब पोला के स्थान पर जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह संशोधन छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना 30 मार्च 1999 में विहित शाक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है। […]
अब तक 138.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी,
किसानों को 28 हजार 708 करोड़ रूपए का भुगतान कस्टम मीलिंग के लिए 92.38 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव रायपुर, 30 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ग्राफ प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 138.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। गौरतलब है […]