रायपुर 24 फरवरी 2022/सहायक अभियंता क्रेडा ने बताया कि नगर निगम मुख्यालय, रायपुर में स्थापित सोलर पॉवर प्लांट पिछले कई महीनों से अकार्यशील बताते हुये दैनिक समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया गया है। इस संबंध में नगर निगम मुख्यालय, रायपुर में स्थापित 50 किलो वॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट पूर्ण रूप से कार्यशील है। इस पॉवर प्लांट से पिछले एक वर्ष में संयंत्र से कुल 45 हजार 250 यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ है। इसके साथ ही क्रेडा द्वारा प्रत्येक माह संयंत्र का रखरखाव कर हितग्राही विभाग के समक्ष निरीक्षण किया जाता है।