छत्तीसगढ़

पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना

मुंगेली 25 फरवरी 2022// शिक्षा सत्र 2022-23 में पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को कक्षा 06वी में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस हेतु आवेदन 07 मार्च तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग मुंगेली में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थी छ.ग.का मूल निवासी हो। छ.ग.राज्य में मान्य अनु.जाति, अनु.जनजाति वर्ग का हो। समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। छ.ग.में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 05 वी में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा 04थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से 02.50 लाख रूपए से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 05वीं के स्तर पर विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं पर्यावरण पर आधारित 100 आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड में 20-20 अंक के प्रश्न रहेंगे। इस हेतु 120 मिनट का समय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *