जशपुरनगर 25 फरवरी 2022/जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम दोकड़ा के बाजारडाँड़ में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गई है। साथ ही विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित जन-मन, छत्तीसगढ़ मॉडल सहित विभिन्न पत्रिका का वितरण किया गया।
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का ग्राम दोकड़ा के कांवी देवी, मरियम तिर्की, सुबोध चौधरी, गजेन्द्र प्रसाद, सपना कुजूर, बांसबहार के जयमुकुट तिर्की, सलीन खलखो, पतरापाली के गोपनारायण सिंह, खिरोधर सिंह, शब्दमुण्डा के चालेश्वर सिंह और देवरी के इंद्रावती पैंकरा सहित आस-पास के अन्य ग्राम के लोगों ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और योजनाओं की जानकारी ली। फोटो प्रदर्शनी में लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और राज्य शासन की ओर से निःशुल्क पत्रिका वितरण किया जा रहा है।