छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य एवं कलेक्टर ने

दंतेवाड़ा 25 फरवरी 2022। जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने माँ दंतेश्वरी रिलीफ सोसाइटी के एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। सुश्री सुलोचना कर्मा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने बेहतर सहयोग दिया इस प्रयास से जिला कोरोना महामारी से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि ऐसा सभी जनप्रतिनिधि , जिला प्रशासन एवं आम नागरिकों के सहयोग से सम्भव हो पाया है।अंदरुनी क्षेत्रों में अब पर्याप्त एम्बुलेंस होने से सही समय पर आवश्यक सुविधा मिलेगी। ऐसे ही आगे सभी के सहयोग एवं समन्वय से निश्चित रूप से किसी भी बीमारी या घटना को हराया जा सकता है। कलेक्टर श्री सोनी ने माँ दंतेश्वरी रिलीफ सोसाइटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ आम नागरिक, सिविल सोसायटी जुड़कर बेहतर कार्य कर रहे है। जिससे सभी चुनौतियों का बेहतर रूप से सामना कर पा रहे है। कोविड महामारी के तीसरी लहर के तहत सभी का सहयोग से जिला को सुरक्षित रखा जा सका है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी के सहयोग से आगे भी नई ऊंचाइयों व विकास की ओर लेकर जाएंगे। इस अवसर पर सबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण, रिलीफ सोसाइटी के सदस्य, पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *