कवर्धा, 25 फरवरी 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज ग्राम बेंदरची में महामाया मंदिर के पास में आयोजित नवधा रामायण में शामिल हुए। उन्होंने भगवान राम, रामायण पाठ में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम के बाद ग्रामीणजनो से भेंट मुलाकात कर सबका हालचाल जाना। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री पितांबर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य श्री हरि पटेल, श्री राजेश शुक्ला, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री सनत जायसवाल, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री चोवा साहू, श्री अमित वर्मा, श्री प्रशांत परिहार, श्री वीरेन्द्र जांगड़े, श्री मुकेश सिन्हा, श्री लेखा राजपूत, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-176/गुलाब डडसेना फोटो/9-11
राहत एवं पुर्नवास योजना के अंतर्गत सहायता दिलाए जाने हेतु गठित समिति की बैठक 28 फरवरी को
कवर्धा, 25 फरवरी 2022। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 28 फरवरी सोमवार को समय सीमा के बैठक के पश्चात पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए पुर्नवास कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित किया गया है।