जगदलपुर, 25 फरवरी 2022। जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड मुख्यालय लोहंडीगुड़ा में साप्ताहिक बाजार के अवसर पर टैक्सी स्टैंड में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं का अवलोकन किया।
यहां पारापुर से आए युवा चुमन यादव ने जनसंपर्क विभाग की इस प्रदर्शनी को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का अच्छा स्रोत बताते हुए शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं प्राप्त होने पर खुशी जताई। श्री यादव ने बताया कि वे खेती किसानी का कार्य करते हैं। लगभग 20 एकड़ भूमि में वे बारिश के दौरान धान की फसल लेते हैं, वहीं उन्होंने पांच एकड़ भूमि में सोलर पंप की सहायता से सब्जियों की खेती भी शुरू कर दी है। चुमन ने छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही लागत भी कम हुई है और लोगों में स्वास्थ्य के प्रति आई जागरूकता के कारण बेहतर दाम भी मिलने की संभावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी।
श्री मनहरण ने कहा कि शासन की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है। खेती-किसानी के साथ साप्ताहिक हाट बाजार में कांटा बाट लगाने वाले नेगीरास के नवल सिंह बघेल ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की तस्वीरें संजोयी गई है जो बहुत अच्छी लगी। मुनगापदर के उमेश कुमार मानिकपुरी ने कहा कि प्रचार सामग्री भी बहुत अच्छी है जिनमे सभी विभाग की उपलब्धियों को बताया गया है। इन योजनाओ की जानकारी लेकर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ भी उठा सकते हैं। सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
प्रदर्शनी स्थल पर प्रचार सामग्री जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 26 फरवरी को दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलेंग और नेगानार में किया जाएगा।