छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ग्राम पंचायत मानिकचौरी, कोको और धमकी में 1308 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण किया

कवर्धा फरवरी 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज कबरीधाम प्रवास के दौरान कवर्धा जनपद के ग्राम पंचायत मानिकचौरी, कोको और धमकी में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत मानिकचौरी, कोको और धमकी में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम मे 38 ग्राम पंचायतों के 21 आश्रित ग्रामों के लगभग 1308 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री कलीम खान, श्री कन्हैया अग्रवाल, जनपद सदस्य श्री कलेश चंद्रवंशी, श्री संजय चंद्रवंशी, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री अगमदास, श्री अशोक सिंह, श्री राजेश शुक्ला, राजकुमार तिवारी, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत कोको श्रीमती सावित्री भगवंता चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत धमकी के सरपंच श्रीमती रेमीन साहू, श्री पवन चंद्रौल, श्री लेखा राजपुत, श्री रजपाल साहू, श्री प्रशांत परिहार, श्री चोवा साहू सहित संबंधित ग्राम के पंच-सरपंच तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने लगभग 1308 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मानिकचौरी में आयोजित नवीन राशन वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मानिकचौरी के 55, बिरकोना के 84, धरमपुरा के 19, मिरमिट्टी के 31, जिंदा के 36, पालीगुढ़ा के 73, कुटकीपारा के 2, सोनपुरी रानी के 69, दुल्लापुर के 23 और ग्राम पंचायत भेदली के 6 कुल 398 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत को में आयोजित नवीन राशन वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोको के 37, सेमो के 41, पर्थरा के 5, खैरवार के 20, खैरझिटीकला के 45, मोहगांव के 34, गांगपुर के 30, नवघटा के 22, खाम्ही के 9, बारदी के 32, बरदूली के 79, सिंघनपुरी मा. के 13 और ग्राम पंचायत मक्के के 8 कुल 369 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत धमकी में आयोजित नवीन राशन वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धमकी के 55, छिरहा के 42, घोठिया के 65, लिमों के 14, बीरूटोला के 45, बंदौरा के 35, कुटेली के 30, बम्हनी के 14, मड़मड़ा के 58, महराटोला के 32, छांटा झा के 56, लासाटोला के 42, बदराडीह के 9, मैनपुरी के 29 और ग्राम पंचायत भागुटोला के 15 कुल 541 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।
मंत्री श्री अकबर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री मोहम्मद अकबर ने आज ग्राम पंचायत मानिकचौरी, कोको और धमकी में नवीन राशन कार्ड लेने आए परिवार को बताया कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है। विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *