छत्तीसगढ़

आयुष मेला में 450 लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष काढ़ा पिलाया

कवर्धा फरवरी 2022। सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर कवर्धा में 24 फरवरी को एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुष मेला सम्पन्न हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पार्षद श्री प्रमोद लूनिया, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री मन्नू चंदेल, श्री दीपक ठाकुर, श्री जितेन्द्र तिवारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जी.पी. तिवारी, ने भगवान धन्वन्तरि की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने आयुष की पद्धतियों को अत्यंत प्रभावकारी स्वास्थ्य संरक्षक विज्ञान बताते हुए छत्तीसगढ़ शासन की इन पद्धत्तियों के बेहतर उन्नयन के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।
शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, तथा योग के द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण तथा औषधियों एवं योगासनों का वितरण-प्रशिक्षण निःशुल्क दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, अनुविभागीय अधिकारी श्री विनय सोनी, तहसीलदार कवर्धा श्री मनीष वर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण कर आयोजन की सफलता हेतु सुझाव एवं निर्देश दिए। शिविर में लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की भी सुविधा प्रदान की गई। शिविर में 382 लोगो ने आयुर्वेद चिकित्सा, 148 होम्योपैथी, 120 ने योग पद्धति का लाभ लिया, 43 लोग आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी रहे, 26 लोगो की शुगर जांच की गयी तथा लगभग 450 लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जी. पी. तिवारी तथा मेला प्रभारी डॉ. सुदेश तिवारी ने आयोजन की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा आम नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापन किया। चिकित्सकों में डॉ. लीना तिवारी, डॉ. हर्षिता चन्द्रवंशी, डॉ. कमलेश वर्मा, डॉ. नीमा तिग्गा, फार्मासिस्टों में श्रीधर शुक्ला, चुनकेश्वर मरकाम, श्रीमती रश्मि दुरूग्कर, अमर सिंह राज, पंचकर्म सहायक विकास साहू, अन्य कर्मचारियों में संजय मिश्रा, प्रदीप साहू, राजकुमार मरकाम, निर्मल सालमा, कुबेर साहू ने इस शिविर में सेवाऐं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *