कहा- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को करीब से जानने-समझने का मौका मिला
धमतरी फरवरी 2022/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के विभिन्न हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में कुरूद विकासखण्ड के हाट-बाजार सेमरा में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की। बाजार में खरीददारी करने पहुंचीं ग्राम पंचायत सेमरा बी की श्रीमती दिनेश्वरी सिन्हा ने इसका अवलोकन कर कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जानने और समझने का मौका मिला है। उप सरपंच श्री नरेश साहू ने यहां मिल रही निःशुल्क पुस्तिका, पॉम्पलेट और ब्रोशर को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी ज्ञानवर्द्धक बताया। इसी तरह पंच श्री वेदन्ती सिन्हा सहित श्री अरूण कुमार चक्रधारी, आसपास के गांव से सेमरा बी. के बाजार पहुंचे सुपेला के श्री भीखम यादव, श्री रामजी सेन, सिलघट के श्री शत्रुघन सिन्हा, जरवायडीह के श्री लीलाराम पटेल ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी से माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को करीब से जानने-समझने का मौका मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर लोगों को लाभ मिल रहा है। शासन की नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रोका-छेका, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, नल-जल योजना इत्यादि योजनाओं को छायाचित्र प्रदर्शनी में देख सभी ने काफी सराहा।