छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: ग्राम संगठनों में महिला अधिकारों, स्वास्थ्य परीक्षण और खेल-कूद से महिलाएं हो रही सशक्त*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, फरवरी 2022/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आगामी 8 मार्च को जिला स्तर पर मनाया जाएगा। इसके पूर्व जिले में पिछले 25 फरवरी से 7 मार्च तक ग्राम संगठन और संकुल स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मरवाही विकासखंड के 38 ग्राम संगठनों में महिलाओं के लिए विभिन्न तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। रविवार 27 फरवरी को ग्राम पंचायत धनौरा, मरवाही, चर्चेड़ी, सिवनी, मालाडांड, देवरगंवा, पथर्रा, रूमगा, मटियाडांड, महोरा, मझगवां और कोटखर्रा ग्राम संगठनों में महिलाओं द्वारा खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी खींच, लंगड़ी दौड़, चम्मच दौड, कुर्सी दौड़, मेंहदी, रंगोली आदि आयोजित किए गए।
इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों, जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण, पोषण पखवाड़ा, गर्भवती-शिशुवती माताओं एवं बच्चों को पोषण आहार जागरूकता, नशा मुक्ति, महिला अधिकार, बाल विवाह, शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। महिला दिवस पर 6 एवं 7 मार्च को संकुल स्तर पर और 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *