छत्तीसगढ़

स्वच्छता मिशन इकाई द्वारा स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, स्लोगन लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, फरवरी, 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सम्बद्ध स्वच्छता मिशन इकाई द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा में रंगोली, स्लोगन लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूली बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता के लिए ’जल संरक्षण एवं जल गुणवत्ता’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता, ’हर घर नल से जल और जल पुनर्चक्रण’ विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और ’पानी के दुरुपयोग को रोकना’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे कक्षा तीसरी से 12वीं तक के 124 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को जल जीवन मिशन और जीवन में जल की महत्व के बारे में बताया। बच्चों को जल संरक्षण के लिए कार्य करने प्रेरित किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रचिता चतुर्वेदी, कु. तेजस्वी पाण्डेय, कु. मानवी मिश्रा एवं मानवी गुप्ता रही। द्वितीय स्थान में कु. हिमांशी राठौर, कु. महक राठौर, कु. अपर्णा कुशवाहा रही। तृतीय स्थान में कु. अनन्या वर्मा, कु. सुहानी राठौर, कु. महक गुप्ता रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. श्रीमयी शर्मा, द्वितीय स्थान शिवम जायसवाल, तृतीय स्थान अनुनीत सिंह तोमर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. भुवनेश्वरी प्रजापति, द्वितीय स्थान कु. तहरीन महरीश, तृतीय स्थान अर्पण राज रॉबिंशन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की ओर से सुश्री चंचल सिंह, अमित राठौर, साहिल जयसवाल की उपस्थिति में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर समस्त स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *