अम्बिकापुर फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च तथा हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक प्रातः 09ः00 से अपरान्ह 12ः15 बजे तक आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
अम्बिकापुर विकासखंड अंतर्गत समस्त परीक्षा केन्द्रों के लिए तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री ललित सिंह एवं 1 आरक्षक तथा जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री योगेश मिश्रा, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी.डी. सिंह एवं 1 आरक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार विकासखंड दरिमा के लिए तहसीलदार दरिमा श्री इरशाद अहमद, नायब तहसीलदार श्री संजित पांडेय, राजस्व निरीक्षक श्री रामू राम सिंह एवं 1 आरक्षक, विकासखंड लखनपुर के लिए नायब तहसीलदार श्री सुश्री श्रुति धुर्वे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सूरज प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता एवं 1 आरक्षक, विकासखंड उदयपुर के लिए तहसीलदार उदयपुर श्री सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया, राजस्व निरीक्षक श्री विकास कुमार सोनपाकर एवं 1 आरक्षक, विकासखंड बतौली के तहसीलदार बतौली श्रीमती नीतू भगत, नायब तहसीलदार श्री वेदराम चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक श्री धमेंन्द्र धर दुबे एवं 1 आरक्षक, विकासखंड सीतापुर के लिए प्रभारी तहसीलदार सीतापुर श्री शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार श्री मनीष सूर्यवंशी, राजस्व निरीक्षक श्री रामविलास मानिकापुरी एवं 1 आरक्षक, विकासखंड मैनपाट के लिए नायब तहसीलदार मैनपाट श्री शेख मुहम्मद एजाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एसडी पांडेय, राजस्व निरीक्षक श्री मार्निन एक्का एवं 1 आरक्षक तथा विकासखंड लुण्ड्रा के लिए लहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव, नायब तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा राजस्व निरीक्षक श्री अफताफ अहमद एवं 1 आरक्षक को जिम्मेदार दी गई है।