छत्तीसगढ़

बारहवीं बोर्ड परीक्षा : निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

कवर्धा, 02 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 प्रथम प्रश्न पत्र विषय हिन्दी विशिष्ट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. पाण्डेय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल बिरकोना का निरीक्षण किया गया जहां परीक्षा केन्द्र मे सम्मिलित कुल परीक्षार्थी संख्या 127 मे से 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कुल इंदौरी मे संचालित परीक्षा मे कुल परीक्षार्थी संख्या 136 मे से कुल 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। जिला निरीक्षण दल क्रमांक 2 द्वारा भोरमदेव कन्या परिसर महराजपुर मे परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी 35 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान विकासखंड सहसपुर लोहारा परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. उड़िया खुर्द मे कुल परीक्षार्थी 246 मे से 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि.सिल्हाटी मे परीक्षार्थी संख्या 178 मे से 171 उपस्थिति मिले। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित संचालित मिला। परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कुल सहसपुर लोहारा हिन्दी मिडियम मे कक्षा बारहवीं के कुल परीक्षार्थी 271 मे से 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र भवन मे प्रकाश, फर्नीचर, प्रसाधन, पेयजल व बैठक व्यवस्था समुचित है। परीक्षा केन्द्रों मे बोर्ड द्वारा निर्धारित पंजी व प्रपत्रों का समुचित संधारण किया जा रहा है। परीक्षोपरान्त द्वितीय पाली मे नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं अनिवार्यतः संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला निरीक्षण दल मे सहायक संचालक श्री यू.आर.चन्द्राकर, श्री हफीजुद्दीन कुरैशी क्रीड़ा अधिकारी एवं एम.आई.एस.,प्रशासक श्री सतीश यदु साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *