छत्तीसगढ़

*जल जीवन मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न*

बलौदाबाजार,2 फरवरी 2022/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बलौदाबाजार के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर,इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर,हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम सेल स्थित मिनी माता हाई स्कूल कन्या शाला में प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें ग्राम छाछी,सेल,छरछेद , अर्जुन (ब),मरकड़ा, खर्वे,सवार , बलदाकछार,पुटपुरा और देवरीकला के कुल 71 प्रतिभागी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालन अभियंता हरिसिंह मरकाम एवं एसडीओ कसडोल मनोज कुमार द्वारा की गई। अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में फूल माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किए। मुख्य अतिथि तुलसी राम अंचल सचिव छाछी, सरपंच खार्वे महेशिया देवी,सर्वा जय सिंह ध्रुव,मरकड़ा जितेंद्र कुमार कैवत एवं ग्राम सचिव सेल सुखासागर कश्यप,मरकड़ा सीताराम कश्यप,सचिव चंद्रपाल पटेल एवं सदिक खान के द्वारा जल जीवन मिशन की उपयोगिता के बारे में सभा को संबोधित किया गया। हरिसिंह मरकाम के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं रूप रेखा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। मनोज कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के प्रमुख अवयव के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। फील्ड टेस्ट किट (एफ.टी.के.) की संपूर्ण जानकारी एवं जल की शुद्धता की जाँच प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम के मध्य में ओमप्रकाश (मास्टर ट्रेनर)  के द्वारा जल जीवन मिशन से संबधित आवश्यक जानकारी उचित उदाहरणों के साथ प्रतिभागियों को दिया गया। मास्टर ट्रेन ओमप्रकाश एवं एसडीओ मनोज कुमार के द्वारा विस्तारपूर्वक सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में मनोज कुमार धकोड सर जी कसडोल के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पानी टंकी एवं प्रयोगशाला का भ्रमण कर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के समस्त जिला समंवयक उत्कर्ष आईएसए कावले, सीडीएटी राजकुमार कोसले,आईसीई मनोज राठौर आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *