छत्तीसगढ़

जिले में किडनी के मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क डायलिसिस सेवा

राजनांदगांव मार्च 2022। राष्ट्रीय नि:शुल्क डायलिसिस कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में जीवन धारा नाम से नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा शीघ्र ही प्रदान जायेगी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा जिला अस्पताल राजनांदगांव को जीवनधारा योजना से जोड़ा जा रहा है। जिला अस्पताल में 5 डायलिसिस यूनिट की स्थापना की जाएगी। जिससे स्थानीय स्तर पर नि:शुल्क किडनी डायलिसिस की सेवाएं जिला अस्पताल राजनांदगांव में उपलब्ध हो सकेंगी। जिसके लिए जिला अस्पताल में पुराने आईसीयू कक्ष को डायलिसिस यूनिट स्थापना के लिए स्थान चिन्हांकित किया गया है। डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए राज्य स्तर से अनुबंधित एजेन्सी ने जिला अस्पताल का भ्रमण भी कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में शासकीय और निजी स्तर पर डायलिसिस यूनिट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण जिले के मरीजों को डायलिसिस कराने अन्य जिलों में नियमित जाना पड़ता है। जिला अस्पताल राजनांदगांव में डायलिसिस यूनिट की स्थापना किडनी के मरीजों के लिए जीवनधारा साबित होगी। किडनी रोगों से ग्रस्त मरीजों को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता है। इससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है। स्थानीय स्तर पर ही डायलिसिस की सुविधा मिलने से किडनी रोगों से पीडि़तों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा और जिला मुख्यालय में ही नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों और उनके परिजनों के श्रम, धन और समय की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *