जगदलपुर, 03 मार्च 2022/ संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन और चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम द्वारा स्वेच्छानुदान मद से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के 318 हितग्राहियों को ईलाज एवं स्वरोजगार हेतु 17 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। जिसमें संसदीय सचिव श्री जैन के विधानसभा जगदलपुर क्षेत्र के तहसील जगदलपुर के 143 हितग्राहियों को 8 लाख 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विधायक श्री बेंजाम के विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के तहत आने वाले क्षेत्र के दरभा विकासखण्ड के 40 हितग्राहियों को, बास्तानार विकासखण्ड के 82 हितग्राहियों को, विकासखण्ड तोकापाल के 36 हितग्राहियों को, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के 37 हितग्राहियों और सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखण्ड के 17 हितग्राहियों के लिए कुल 8 लाख 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।