गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 मार्च, 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था सहित परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग में अंकुश लगाने के लिए उड़नदस्ता के साथ ही जिला अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री आरके खूंटे के नेतृत्व में आज श्री अभिषेक सोलंकी व्याख्याता, सीमा डेविड सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं श्री संतोष साहू व्याख्याता द्वारा शासकीय हाई स्कूल साधवानी, सेंट मेरिज हाई स्कूल पेंड्रारोड, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़़री, मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा, तेजस्विनी हाई स्कूल पेंड्रारोड एवं श्री अग्रसेन शिशु मंदिर पेंड्रारोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के नकल के प्रकरण नहीं पाए गए। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहा है। इस दल ने 2 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पेंड्रा, शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा, भारत माता स्कूल अड़भार, वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमीकला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला निरीक्षण किया था।