छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ

मुंगेली मार्च 2022// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा आज 02 मार्च से प्रारंभ हो गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन ही आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के परीक्षा केन्द्र मोहबंधा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और परीक्षा के संबंध में सख्त और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। यदि बोर्ड परीक्षा में किसी छात्र द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग किया जाता है तो संबंधित छात्र के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र में पुलिस सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और परीक्षा केन्द्र में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 199 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज प्रथम दिन हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा विषय प्रथम भाषा हिन्दी की परीक्षा थी। कल 03 मार्च को हाईस्कूल सर्टिफिकेट, मुख्य परीक्षा विषय प्रथम भाषा हिन्दी की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *