रायपुर, मार्च 2022/ छत्तीसगढ़़ अतिरक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूवार 3 मार्च को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईपिक कार्ड वितरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। इसके लिए कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा गया है। बैठक में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में पोस्ट ऑफिस की स्पीड सेवा के माध्यम से मतदाताओं को परिचय पत्र वितरण कार्य की समीक्षा की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- ‘माई वोट इज माई फ्यूचर, पॉवर ऑफ वनवोट‘ के संबंध में स्वीप और ऑनलाईन कन्टेस्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी।