सुकमा मार्च 2022/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने लिए मतदाता जागरूकता पर आधारित माय वोटर इज माय फ्यूचर – पॉवर ऑफ वन वोट शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 जनवरी से आयोजित की जा रही है। इसमें 5 श्रेणियों में क्विज कांटेस्ट, वीडियो निर्माण कांटेस्ट, पोस्टर डिजाइन कांटेस्ट, सांग कांस्टेट और स्लोगन कांस्टेट का आयोजन 15 मार्च तक किया जाएगा। इन कांस्टेट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी विभिन्न श्रेणियों में अपनी रचनात्मकता को नियमानुसार भारत निर्वाचन आयोग की ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर मेल कर सकेंगे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्थागत श्रेणी के तहत् गाना प्रतियोगिता में प्रथम 1 लाख, द्वितीय 50 हजार, विडयो बनाने प्रतियोगिता में प्रथम 2 लाख, द्वितीय 1 लाख, पोस्टर डिजाइन में प्रथम 50 हजार और द्वितीय 30 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह व्यावसायिक श्रेणी में गाना, विडियो बनाने, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम 50 हजार, द्वितीय 30 हजार का पुरस्कार है। शौकिया श्रेणी में विडियो निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम 30 हजार व द्वितीय 20 हजार रखा गया है, वहीं गाना प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम 20 हजार और द्वितीय 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में संस्थागत, व्यावसायिक, शौकिया तीनों श्रेणी के अन्तर्गत तृतीय एवं विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।
ई-स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम 20 हजार, द्वितीय 10 हजार और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक ईसीआई मर्चेंडाइज और बैज मिलेंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतियोगिता को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश के लिए वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ का अवलोकन कर सकते हैं।