रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री मनोज जोशी ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा निर्मित नालंदा परिसर का भ्रमण किया एवं यहां अध्ययनरत प्रतिभागियों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि रायपुर में परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का होना उनके लिए एक बेहतर अवसर है, जहां वे अध्ययन के साथ समूह परिचर्चा में सम्मिलित होकर अपनी कुशलता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर में उत्कृष्ट अधोसंरचनाएं निर्मित है और इसका लाभ जन सामान्य को मिल रहा है।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित नालंदा परिसर का निर्माण खनिज निधि व पर्यावरण संरक्षण मंडल के सहयोग से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा 10 माह की अल्पावधि में पूरा किया गया और यहां उपलब्ध 24 घंटे अध्ययन की सुविधा का लाभ उठाते हुए प्रति वर्ष प्रतिभागी परीक्षाओं में सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री हेमंत कुमार पटेल, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह, कमिश्नर श्री प्रभात मलिक, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा, एडिशनल कमिश्नर श्री अभिषेक अग्रवाल भी साथ थे।
सचिव श्री जोशी के नालंदा परिसर आगमन पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह ने उनका स्वागत किया और विश्व स्तरीय अध्ययन सुविधा केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित इस परिसर में प्रदान की जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तार से उन्हें अवगत कराया। उन्हें अवगत कराया गया कि यहां 24 घंटे इंडोर-आउटडोर रीडिंग व्यवस्था, वातानुकूलित यूथ टावर, मल्टीमीडिया रीडिंग जोन निर्मित है। प्रकृति के सानिध्य में अध्ययन हेतु बायोडायवर्सिटी युक्त गार्डन गजिबो, परगोलास व केनोपी में 18 इंटेरेक्टिव जोन भी निर्मित है। 1000 बैठक क्षमता वाले इस लाइब्रेरी में सभी संकाय की पुस्तकों के साथ ही ई-लाइब्रेरी, हाईटेक कम्प्यूटर की भी सुविधा उपलब्ध है। इस परिसर का संचालन नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी द्वारा किया जाता है।
सचिव श्री जोशी ने कहा कि आज रायपुर प्रवास के दौरान उन्होंने नगरीय सेवाओं से संबंधित उत्कृष्ट एवं वृहद अधोसंरचनाओं का भ्रमण किया है। ये सुविधाएं आम नागरिकों के जीवन से सीधे तौर पर जुड़ी है और शहर के पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या घनत्व के अनुरूप भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। नालंदा परिसर जैसी सुविधाओं को विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाने का सुझाव भी प्रतिभागियों को दिया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन मंजुला जैन ने सचिव श्री जोशी को अवगत कराया कि प्रतिभागियों के लिए इस लाइब्रेरी में 50 हजार पुस्तकें उपलब्ध है एवं शिक्षा दान योजना के तहत 10 हजार उपयोगी पुस्तकेें भी दान से प्राप्त हुई है।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान सचिव श्री जोशी पी.एम. स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से भी मिले और उनके अनुभव साझा किए। चर्चा में हितग्राहियों ने उन्हें बताया कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में बिगड़ी आर्थिक स्थिति को संभालने में इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ और अब पुनः अपने व्यवसाय को गति दे पा रहे हैं। हितग्राहियों ने यह भी बताया कि रायपुर नगर निगम, शहरी आजीविका मिशन और स्थानीय बैंकों से पूरी मदद मिल रही है, जिससे लोन प्राप्त करने एवं उसकी अदायगी एवं पुनः अधिक राशि का लोन प्राप्त करने में समस्या नहीं आती। चर्चा के दौरान शहरी आजीविका मिशन की टीम भी साथ थी।