जगदलपुर, 04 मार्च 2022/ आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में कलेक्टर एवं आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के महापौर श्रीमती सफीरा साहू, संभागायुक्त एवं आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के संरक्षक श्री श्याम धावड़े, नगर निगम के सभापति श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री रोहित व्यास सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। बादल एकेडमी, कलागुड़ी, थिंक बी और ट्रेवल बस्तर जैसी संस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा बस्तर की कला, संस्कृति, पर्यटन आदि विरासतों को सहेजने और संवारने हेतु गठित इस आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी को जीवंत एवं गतिशील बनाए रखने हेतु महापौर श्रीमती सफीरा साहू, संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
बैठक में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के सफल संचालन हेतु हर संभव सहयोग करने की बात कही। संभागायुक्त एवं संरक्षक श्री श्याम धावड़े ने आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के दायरे में सम्पूर्ण बस्तर संभाग को शामिल करने तथा इसमें सम्पूर्ण संभाग के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने उपस्थित लोगों को आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के कार्यो एवं उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि बस्तर संभाग में निवासरत सभी समाजों के प्रतिनिधियों को इस हेरीटेज सोसायटी का नोडल बनाया जाएगा। इसके अलावा आदिवासी समाज के साथ-साथ गैर आदिवासी समाज के कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु उनके सामाजिक प्रतिनिधियों को भी नोडल बनाया जाएगा। श्री बंसल ने हेरीटेज सोसायटी के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले समाज प्रमुखों को प्रोत्सोहन राशि प्रदान करने की जानकारी भी दी।
बैठक में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री धीरज नशीने ने आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के उद्देश्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इसके उद्देश्यों को पूरा करने हेतु पांच संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बस्तर ऐकडमी आॅफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल), बस्तर आर्ट गैलरी, बस्तर कलागुड़ी, थिंक बी एवं ट्रेवल बस्तर को शामिल किया गया। इस दौरान 16 फरवरी 2022 को इस सोसायटी अन्तर्गत संचालित संस्थाओं हेतु प्रस्तुत किए गए ऐजेण्डा अनुसार लिए गए निर्णय को सर्वसम्मति से पारित भी किया गया।