बलौदाबाजार,4 मार्च 2022/राज्य शासन के निर्देश पर जिले में 3 मार्च को विश्व कर्ण देखभाल दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही अगले एक हफ्ते 10 मार्च तक राष्ट्रीय कर्ण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत बहरेपन की रोकथाम हेतु लोगों में विभिन्न प्रकार के सकारात्मक जागरूकता भरे संदेशों का प्रचार -प्रसार किया जाएगा साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कान की विभिन्न प्रकार की जांच भी की जाएगी। इस संबंध में बुजुर्ग तथा पुलिस के ट्रैफिक के जवानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि यह वर्ग जोखिम समूह में आता है। इस संबंध में राष्ट्रीय बधिरता बचाव और रोकथाम कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय की नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा गंगेश्री ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों के सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है । बुजुर्ग व्यक्तियों में इसके कारण अवसाद और चिड़चिड़ापन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हमारे जिले में पिछले 1 वर्ष में 4263 ऐसे मरीजों का उपचार किया गया जिन्हें कान में किसी न किसी प्रकार की समस्या थी । कान में सुनने की क्षमता में कमी के अतिरिक्त,उसमें मवाद आना,दर्द होना इत्यादि समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। डॉ नेहा ने बताया कि कान में किसी प्रकार की कोई नुकीली वस्तु नहीं डालनी चाहिए,गंदे पानी में नहाने से बचना चाहिए, ज्यादा तेज़ आवाज में संगीत नहीं सुनना चाहिए कान में कोई तरल पदार्थ नहीं डालना चाहिए और किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल में कान की विविध प्रकार की समस्याओं हेतु उपचार उपलब्ध हैं । यहां कान के पिना,कान के परदे में छेद,अंदर की हड्डियों में कैल्शियम के जमाव,किसी प्रकार के फंगस को हटाना जैसी सर्जरी की जाती है । इसके अतिरिक्त यहां नवजात शिशु के बहरेपन की जांच हेतु ऑटो एकॉस्टिक एमिशन मशीन की भी सुविधा उपलब्ध है।साथ ही ऑडियोमेट्रिक कार्य एवं स्पीच थेरेपी भी यहां की जाती है।जिला अस्पताल में इस दिवस पर 32 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
संबंधित खबरें
कलेक्टर की पहल पर आंध्र प्रदेश में फंसे 20 मजदूरों को 2 दिन में छुड़ाया गया
जांजगीर-चांपा , नवंबर, 2021 / कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला की त्वरित पहल और संवेदनशील कार्रवाई से आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए गए जांजगीर-चांपा जिले के 20 श्रमिकों को ईंट-भट्ठा मालिक के चंगुल से मुक्त कराया गया और उनके गृह ग्राम तक लाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर जांजगीर-चांपा को सूचना मिलते ही संवेदनशीलता के साथ […]
छुरिया में सड़क दुर्घटना में 4 युवाओं की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
रायपुर, 17 जुलाई 2023/ राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह स्थित एक पुल में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं की मौत पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। हादसे में श्री हितेश चौरे, श्री दिलीप गोड़, श्री शिव […]
बचे हुए हितग्राहियों का शिविर आयोजित कर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं- कलेक्टर
जांजगीर चांपा फरवरी,2022/कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले में महा- अभियान चलाकर बचे हुए सभी हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने महाअभियान चला कर शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जनपद सीईओ , नगरीय निकायों के सीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी […]