बिलासपुर 03 मार्च 2022। जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत राजपुर में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली।
श्री देव साहू ने कहा कि शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का अच्छा स्रोत है जनसंपर्क विभाग की यह प्रदर्शनी। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी। श्री प्रीतम घृतलहरे ने कहा कि शासन की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है।
श्री अजीत ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की तस्वीरें संजोयी गई है जो बहुत अच्छी लगी। श्री अमर ने कहा कि प्रचार सामग्री भी बहुत अच्छी है जिनमे सभी विभाग की उपलब्धियों को बताया गया है। उन्हें संबल बहुत पसंद आयी। श्री कमल ने कहा कि इन योजनाओ की जानकारी लेकर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ भी उठा सकते हैं। सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
प्रदर्शनी स्थल पर प्रचार सामग्री जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विदित हो आगामी प्रदर्शनी सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 04 मार्च को मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मस्तूरी में किया जाएगा।