छत्तीसगढ़

मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए

जांजगीर चांपा, मार्च,2022/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़  के निर्देशानुसार “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता” (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने और स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कोर कमेटी के समन्वयक  होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी,उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर / सक्ती,  संचालक, जिला साक्षरता केन्द्र, उप संचालक जनसंपर्क, संचालक, नेहरू युवा केन्द्र चाम्पा, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, प्राचार्य, शास.टी.सी.एल. अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर, मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, ईएलसी नोडल अधिकारी,  दिव्यांग, महिला,वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ क्रियाशील सी एस ओ , एनजीओ के अध्यक्ष/प्रतिनिधि, डिस्ट्रिक्ट आईकन  सदस्य नियुक्त किए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *