छत्तीसगढ़

हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा प्रारम्भ, उड़नदस्ता दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रों में दी जा रही दबिश

धमतरी, मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 02 मार्च से प्रारम्भ हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दो मार्च को कक्षा बारहवीं की परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए जिले में कुल 153 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार परीक्षा का सफल संचालन एवं निगरानी करने तथा विद्यार्थियों में नकल की प्रवृत्ति रोकने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यीय एक उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसी तरह सभी विकासखण्डों में भी ब्लॉक स्तर पर एक-एक दल गठित किए गए हैं, जबकि नगरी में दो दल बनाए गए हैं। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल के द्वारा धमतरी शहर में स्थित परीक्षा केन्द्र नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल, मेनोनाइट हिन्दी स्कूल, सर्वोदय स्कूल, विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल, शासकीय हटकेशर तथा मॉडल इंग्लिश स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा इन केन्द्रों में बैठक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि दो मार्च को आयोजित परीक्षा में 153 केन्द्रों में 9804 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 9590 विद्यार्थी शामिल हुए। इसी तरह आज आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा दसवीं के लिए जिले में कूल 225 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं जहां 12019 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 11383 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कक्षा बारहवीं तथा दसवीं के प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *