छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता शाखकर्तन के लिए दिया गया प्रशिक्षण, सिहावा विधायक की मौजूदगी में

धमतरी, मार्च 2022/ प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के निर्देशानुसार तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष-2022 के लिए आज शाखकर्तन प्रशिक्षण का आयोजन वन परिक्षेत्र कार्यालय दुगली परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं श्रीमती कविता बाबर जिला पंचायत सदस्य एवं वन स्थायी समिति की सभापति उपस्थिति रहीं। कार्यालय के प्रांगण में जिला यूनियन स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में तेन्दूपत्ता शाखकर्तन की तकनीकी जानकारी दी गई। इसके पहले, मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि शाखकर्तन का कार्य अधिक से अधिक क्षेत्रों में कराया जाए, जिससे संग्राहकों को तेन्दूपत्ता का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कार्यशाला में तेन्दूपत्ता संग्रहण से जुड़ी बीमा योजना एवं शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही शाखकर्तन का प्रायोगिक प्रदर्शन उपस्थित प्रतिभागियों को फील्ड में ले जाकर प्रायोगिक तौर पर दिखाया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी, श्री गोविंद राम साहू जिला पंचायत सदस्य एवं वन स्थायी समिति सदस्य, ग्राम पंचायत दुगली के सरपंच, श्री एफ.आर. कोसरिया उपप्रबंध संचालक जिला यूनियन धमतरी, श्री हरीश पाण्डेय उपवनमण्डलाधिकारी बिरगुड़ी, श्री टी.आर. वर्मा उपवन मण्डलाधिकारी धमतरी, श्री राकेश चौबे उपवन मण्डलाधिकारी नगरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *