छत्तीसगढ़

ग्राम अमलीडीह में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी, शिविर का अवलोकन कर उत्साहित हुए ग्रामीण

धमतरी, मार्च 2022/ जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में आज दसवां एवं अंतिम सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर का अवलोकन किया। शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्फलेट, ब्रोशर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणजन काफी उत्साहित हुए। जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज ग्राम अमलीडीह में आयोजित सूचना शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरपंच श्री शिवदयाल साहू ने शिविर का अवलोकन करने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार द्वारा किए गए कामों को छायाचित्रों के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, ब्रोशर आदि को भी उपयोगी बताया, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के संकलन हेतु जरूरी भी निरूपित किया। उप सरपंच श्री जयनारायण साहू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासन को समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे कि उसका काम आमजनता के समक्ष आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण श्री उमेन्द्र यादव, पुनीतराम साहू, लीलाराम, चंद्रकांत, रूपराम, सुखदेव, दिलीप कुमार, दुपेश्वर, कुंदन, राजेन्द्र समारूराम, देवेन्द्र आदि ने भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इसके पहले, बुधवार दो मार्च को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम कुर्रा में सूचना शिविर लगाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उक्त आयोजन के लिए सरकार के कामकाज की सराहना की तथा जनसम्पर्क विभाग प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *