धमतरी, मार्च 2022/ जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में आज दसवां एवं अंतिम सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर का अवलोकन किया। शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्फलेट, ब्रोशर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणजन काफी उत्साहित हुए। जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज ग्राम अमलीडीह में आयोजित सूचना शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सरपंच श्री शिवदयाल साहू ने शिविर का अवलोकन करने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार द्वारा किए गए कामों को छायाचित्रों के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, ब्रोशर आदि को भी उपयोगी बताया, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के संकलन हेतु जरूरी भी निरूपित किया। उप सरपंच श्री जयनारायण साहू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासन को समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे कि उसका काम आमजनता के समक्ष आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण श्री उमेन्द्र यादव, पुनीतराम साहू, लीलाराम, चंद्रकांत, रूपराम, सुखदेव, दिलीप कुमार, दुपेश्वर, कुंदन, राजेन्द्र समारूराम, देवेन्द्र आदि ने भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इसके पहले, बुधवार दो मार्च को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम कुर्रा में सूचना शिविर लगाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उक्त आयोजन के लिए सरकार के कामकाज की सराहना की तथा जनसम्पर्क विभाग प्रति आभार प्रकट किया।
संबंधित खबरें
बैगा ग्राम छपरवा में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर आयोजित
मुंगेली 13 अगस्त 2024/sns/- कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ पहुंचविहीन वनांचल बैगा ग्रामों में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई एवं परामर्श दिया जाता है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा के […]
मिर्च की फसलों पर थ्रिप्स कीट के प्रकोप का नियंत्रण एवं प्रबंधन
बिलासपुर / दिसम्बर 2021। मिर्च की फसल ज्यादातर रस चूसने वाले कीटॉ से प्रभावित होती है, जिसमें वर्तमान में मिर्च की फसलें थ्रिप्स से अत्यधिक प्रभावित हो रही हैं। जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इस कीट के प्रकोप की स्थिति बनी हुई है। थ्रिप्स कीट पीले रंग के छोटे आकार (1-2 मिमी लंबे) […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां
दिनांक 13 सितम्बर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के अलावा उनसे मिलने आए अनेक लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लैलूंगा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत कुमारी मुस्कान कक्षा […]