छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के सामाजिक सामावेशन विषय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं हकदारी शिविरं का आयोजन

रायपुर 05 मार्च 2022/ जनपद पंचायत आरंग में 4 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत एक दिवसीय दिव्यांग एवं वृद्धजनों के सामाजिक सामावेशन विषय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं हकदारी शिविरं का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण कर रायपुर जिला मेंडिकल बोर्ड की टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत क्षेत्र के 138 ग्राम पंचायतों से कुल 186 दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों ने भाग लिया। जिसमें 80 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण,33 लोगो ने उपकरण मांग और 28 दिव्यांग UDID हेतु आवेदन और सामाजिक सहायता पेंशन योजना अंतर्गत 39 आवेदन प्राप्त हुए है। जिस पर त्वरित कार्यावाही कर 58 लोगों को मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा 10 अति वृद्धजनों को शिविर स्थल पर सम्मानीय जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन,
उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता डूमेन्द्र साहू एवं सम्मानीय जनपद सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाकर वाकिंग स्टीक (छड़ी) का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला मेडिकल बोर्ड के सम्मानीय चिकित्सकगण मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ एम. पी.महेश्वर, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ व्ही. के झा, ई.एन.टी. चिकित्सक डॉ एस. के भण्डारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निधी ग्वालरे, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश शुक्ला, क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट, श्रीमती रजिया, दिव्याता लिपिक श्रीमती अनुराधा द्विवेदी, दिव्यांग यूडीआईडी से श्री अभिलाष वर्मा, समाज कल्याण विभाग से श्री भूपेश पाण्डे संयुक्त संचालक रायपुर, श्री अमित परिहार परीवीक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक सहित एन.आर.एल.एम. के समस्त क्षेत्रिय समन्वयक सहित जनपद पंचायत आरंग के जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *