प्रतिभागियों से 15 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित
रायपुर 05 मार्च 2022/ पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के लिए पांच श्रेणियों में प्रविष्टियां 15 मार्च तक आमंत्रित किया गया है।विजेता प्रतिभागी को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को दोहराने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- 'मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति' शुरू की है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के भाग के रूप में प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं।
गीत, वीडियो बनाने और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों संस्थागत, पेशेवर और शौकिया में वर्गीकृत किया गया है।प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को रोमांचक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक विशेष उल्लेख श्रेणी के तहत नकद पुरस्कार होंगे। संस्थागत श्रेणी में 4 विशेष उल्लेख होंगे जबकि व्यावसायिक और शौकिया श्रेणी में प्रत्येक में 3 विशेष उल्लेख होंगे।
प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तो का पालन करना होगा।प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों को विवरण के साथ voter contest@eci.gov.in या https://voterawarenesscontest.in/ पर ईमेल कर सकते है। जिस प्रतियोगिता और श्रेणी के लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है उसका नाम ईमेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च, 2022 तक ईमेल आईडी: voter- contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएंगी।