छत्तीसगढ़

जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा ने महिलाओं को किया प्रेरित, कहा गौठनों से समृद्धि की ओर बढ़ रही है महिलाएं

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 5 मार्च 2022/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के पूर्व जिले में पिछले 25 फरवरी से पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत धनौली
के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गठान मेला मनाया गया और महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति, महिला शिक्षा, महिलाओं के अधिकार, सामाजिक सशक्तिकरण,
आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का
लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुराजी ग्राम योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत गौठनों में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों से महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं समृद्धि की ओर बढ़ रही हैं। उन्होंने महिलों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित किया और प्रतिभागी
महिलाओं को श्रीफल तथा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सुश्री लता चौरे ने भी महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए प्रावधनित कानूनों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत गौरेला की उपाध्यक्ष श्रीमती सविता राठौर, सदस्य श्री रोहित मार्को, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यशपाल सिंह, धनौली पंचायत के सरपंच श्री जीवन लाल रौतेल, नेवरी पंचायत के सरपंच श्री भागीरथी एक्का, गोरखपुर पंचायत के सरपंच श्रीमती बसंती बाई, देवर गांव पंचायत के सरपंच श्री धरम मेश्राम एवं श्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय, श्री अशरफ खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *