रायगढ़ मार्च2022/ विकासखण्ड तमनार के राबो पंचायत स्थित वनक्षेत्र में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल की उपस्थिति में पूरा बिहान टीम एकत्रित हुआ। इस अवसर पर सीईओ डॉ.मित्तल ने बिहान के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की और समाधान हेतु अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बिहान की टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपेक्षा से भी अधिक कार्य करके दिखाया, जो सराहनीय है। उन्होंने सभी बिहान टीम को कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। आप सभी के प्रयास से आने वाले समय में ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी और गांव से लेकर देश-दुनिया में अपनी नाम रोशन करेंगी।
इस मौके पर अलग-अलग विकासखण्डों ने अपनी-अपनी कलात्मक प्रस्तुति पेश की। घरघोड़ा की पीआरपी की महिलाओं ने बिहान गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रायगढ़ से श्रीमती रोशनी दुबे ने बस्तरिया गीत तो फिरोज व अनिल ने गजल गाकर सबका मनमोह लिया। प्रभारी अधिकारी श्री महेश पटेल ने बिहान पर अपनी स्वरचित कविता जय बिहान जय बिहान.. सुनाकर खुब हंसाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने आगामी पर्व रंगो का त्यौहार होली के लिए सभी को रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रभारी अधिकारी, डीएमएम, डीपीएम, एपीओ, जनपद पंचायत तमनार, धरमजयगढ़, खरसिया से जनपद सीईओ, 6 विकासखण्डों के बीपीएम व बिहान के कैडर उपस्थित रहे।