छत्तीसगढ़

कमिश्नर श्री अलंग ने की अधिवक्ताओं और किसानों से सौजन्य मुलाकात

मुंगेली मार्च 2022// बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज तहसील कार्यालय पथरिया के सभाकक्ष में अधिवक्ताओं और किसानों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से राजस्व प्रकरणों के निराकरण, पटवारी प्रतिवेदन, नोटिस तामिली, जमीन रजिस्ट्री आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करने की बात की। इसी तरह ग्राम भरेवा के कृषक श्री गणेश राम और ग्राम जुनवानी के कृषक श्री धनसिंह से खेती किसानी के साथ साथ उनके भूमि का लंबित नामांतरण, बटवारा के बारे में जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कमिश्नर श्री अलंग ने किसानों को अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत फलदार व इमारती पौधारोपण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के बदले सुगंधित धान, दलहन एवं तिलहन की फसल लेने, फसलांे में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। सौजन्य मुलाकात के दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत, बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) श्री अखिलेश साहू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, तकनीकी सहायक श्री खुमान राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस राजपूत और पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रिया गोयल, तहसीलदार श्री शिवम पाण्डेय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *