राजनांदगांव मार्च 2022। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएनसी भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता 2021 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में जिला के सभी शासकीय एवं निजी शालाओं के विद्यार्थी शामिल हुए। प्राप्त प्रविष्टियों में से 15 चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर एवं सहायक अभियंता क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला में गु्रप ए (कक्षा 5वीं से 8वीं) में कुमारी नीलम साहू प्रथम, कुमारी अमृता पुडो द्वितीय, कुमारी उज्जवला यादव तृतीय एवं गु्रप बी (कक्षा 9वीं से 12वीं) में टुमन पटेल प्रथम, कुमारी राम्या अग्रवाल द्वितीय, कुमारी प्रियंका सिन्हा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के गु्रप ए (कक्षा 5वीं से 8वीं) में विनय साहू प्रथम, उमराह कुरैषी द्वितीय, हर्ष कुमार पटेल तृतीय एवं गु्रप बी (कक्षा 9वीं से 12वीं) में किशन साहू प्रथम, कुमारी मनीषा वर्चो द्वितीय, कुमारी मुस्कान घरडे तृतीय स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया। वॉलपेन्टिग प्रतियोगिता में शिमरोज आलम प्रथम, कुमारी पूजा सिंह द्वितीय, कुमारी कुस्मिता डड़सेना तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री आयुष गार्डिया, उप अभियंता श्री हेमराज बंजारे एवं श्री रविचरण भण्डारी उपस्थित थे।