मुंगेली मार्च 2022// छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कल 04 मार्च को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से खरीदी केंद्रों से धान उठाव, आगामी वर्ष की धान खरीदी में और बेहतर कृषक अनुभाव, मितव्ययता तथा शालाओं में अच्छे शौचालयों का निर्माण सहित अन्य विभिन्न कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलंग, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।
विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री जैन ने उपार्जन केंद्रों में भण्डारित धान का उठाव, आगामी वर्ष की धान खरीदी में और बेहतर कृषक अनुभव, मितव्ययता तथा शालाओं में अच्छे शौचालयों का निर्माण एवं उपयोग, जल जीवन मिशन के कार्यो आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने माह फरवरी में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध एफसीआई में चावल जमा करने के प्रगति, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा फोर्टिफाईड चावल उपार्जन की लक्ष्य, धान विक्रय कर्ता कृषकों के आगामी खरीफ में फसल परिवर्तन की कार्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, माध्यान्ह भोजन, ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रूलर इंडस्ट्रियल पार्क) और नगरीय क्षेत्रों में भूमि नीलामी और व्यवस्थापन आदि कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वसंत ने खरीदी केंद्रों से धान उठाव की प्रगति, आगामी वर्ष की धान खरीदी में और बेहतर कृषक अनुभव तथा मितव्ययता, शालाओं में अच्छे शौचालायों का निर्माण एवं उपयोग, जल जीवन मिशन के कार्यो, माध्यान्ह भोजन, नगरीय क्षेत्रों में भूमि नीलामी और व्यवस्थापन के संबंध में की जा रही कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
