छत्तीसगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम ने किया सी-मार्ट का भूमिपूजन

बीजापुर मार्च 2022- बीजापुर मुख्यालय में अब बहुत जल्द सी-मार्ट का स्वयं का काम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम ने भूमिपूजन किया। सी-मार्ट काम्पलेक्स का निर्माण 47 लाख 96 हजार की लागत से की जाएगी। वहीं 21 लाख 84 हजार की लागत से स्टोर एवं टायलेट ब्लाक का निर्माण किया जाएगा। सी-मार्ट ग्रामीण अर्थव्यवस्था  को सुदृढ करने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें स्थानीय उत्पादों का विक्रय स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। विगत 24 फरवरी 2022 को स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने सी-मार्ट काम्पलेक्स का उद्घाटन किया था। अभी सी-मार्ट अस्थायी काम्पलेक्स में संचालित हो रही है। स्वयं के काम्पलेक्स होने पर्याप्त सुविधा मिलने से व्यापक स्तर पर स्थानीय उत्पादों का विक्रय होगा। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
भूमिपूजन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। श्री शंकर कुडियम ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारी को निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं गुणवत्ता में किसी तरह कमी नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। बीजापुर मुख्यालय के सी-मार्ट ग्राम जैतालूर की मेघा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है। जिसमें देशी उत्पाद तिखुर शेक, तिखुर हलवा, महुआ चाय, बांस से निर्मित विभिन्न कलाकृतियां, कुर्सी टेबल, डेकोरेशन समान, विभिन्न प्रकार के मसाले, फिनायल, पापड, अचार, ब्लेक राईस, अलसी, काटा झाडू सहित विभिन्न देशी उत्पाद एवं समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *