छत्तीसगढ़

जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी से ग्रामीणों तक पहुंच रही योजनाओं की जानकारी

राजनांदगांव मार्च 2022। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में पहुंचने वाले ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग द्वरा प्रकाशित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मदराकुही के हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
ग्राम मदराकुही के टेंट हाऊस व्यावसायी श्री नरेन्द्र कुमार सेन जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए स्टॉल देखकर उत्साह से फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे। उन्होंने फोटो प्रदर्शनी में महतारी दुलारी योजना को देखकर बताया कि कोरोना संक्रमण से उनके भाई की मृत्यु हो गई है। शासन द्वारा भाई के परिवार को 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्राप्त हुआ है। साथ ही महतारी दुलार योजना अंतर्गत भाई के दोनों बच्चे कुमारी गुंजन सेन कक्षा नवमीं और तुषार कुमार सेन कक्षा सातवीं को योजना का लाभ मिला है। हाट बाजार आए ग्राम पटुका निवासी कृषक श्री धरमू साहू फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी प्राप्त कर अपनी पत्नी की मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन ने गरीब वर्ग के लिए यह योजना बनाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही सहयोग रूपी सहायता प्रदान की है। प्राथमिक शाला रेंगाकटेरा के सहायक शिक्षक दिव्यांग श्री विष्णु कुमार साहू ने फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्हें जनसंपर्क विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित ब्रोसर, पाम्पलेट्स एवं पत्रिका नि:शुल्क प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि गांवों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने जनसंपर्क विभाग के फोटो प्रदर्शनी का यह तरीका सराहनीय है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद सागर चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *