जांजगीर-चांपा, मार्च, 2022/ महिला एवं बाल विकास परियोजना जांजगीर अंतर्गत परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन आज ग्राम बोड़सरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़, श्री अनिल साहू सदस्य जनपद पंचायत नवागढ़, श्री हितेश यादव पार्षद नगर पालिका जांजगीर नैला व ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं श्रीमती ज्योति तिवारी परियोजना अधिकारी जांजगीर उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
परियोजना अधिकारी के द्वारा विभाग मे संचालित योजना – प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, महतारी जतन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल संदर्भ योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर परियोजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों मे जागृति शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर महिलाओं की कुर्सी दौड़ का आयोजन कराया गया । दौड़ में प्रथम श्रीमती बसंती टैगवार, द्वितीय श्रीमती अनिता साहू एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती रूखमणी पटेल रही।किशोरी बालिकाओं मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें रश्मि यादव प्रथम आने पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 06 माह पूर्ण करने वाले बच्चों प्रियांशी, सुकृता, भारत एवं अनन्या का अन्नप्राशन कराया गया तथा 04 गर्भवती माता श्रीमती पूर्णिमा खैरवार, श्रीमती भाग्यवती साहू, श्रीमती सती यादव, श्रीमती विद्या वती की गोदभराई की रस्म अदायगी की गई।।
इसी प्रकार गत 4 मार्च को ग्राम मुनुंद और सरखों में महिला जागृति शिविर आयोजित कर गर्भवती माताओं की गोदभराई बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।