अम्बिकापुर मार्च 2022/ नगर के स्वच्छतम स्तर को बनाए रखने के लिए एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता शुरू की गयी है। नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के ने बताया है कि सभी वार्ड पार्षदों को प्रतियोगिता अंतर्गत स्व मूल्यांकन पत्रक प्रेषित किया गया है जिसे भर कर 15 मार्च तक जमा करना है। मूल्यांकन पत्रक का वार्ड में प्रत्यक्ष अवलोकन एवं नागरिक फीडबैक महापौर द्वारा गठित समिति के द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा स्वच्छ वार्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा विगत दिनों आयोजित बैठक में नगर निगम अम्बिकापुर को स्वच्छ बनाने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।