जांजगीर चांपा,मार्च,2022/ कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री चन्द्रा ने बताया कि जिले के विकासखण्ड डभरा के ग्राम मिरौनी मे पेयजल की कोई समस्या नहीं है। पानी बिक्री करने की शिकायत को उन्होंने निराधार बताया।
इस संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर की वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विकासखण्ड डभरा के ग्राम मिरौनी की वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार आबादी 848 है । ग्राम में 02 बसाहट डीपापारा एवं मुख्य बस्ती स्थित है। ग्राम में पेयजल हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 14 हैंडपंप एवं 01 पावर पंप स्थापित किया गया है जो वर्तमान में सभी कार्यरत स्थिति में है। इसके अतिरिक्त ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा 04 हैंडपंप तथा 02 पावर पंप स्थापित किया गया है। जिसमें से 03 हैंडपंप कार्यरत स्थिति में है एवं 02 पावर पंप भी चालू हालत में है जबकि 01 हैंडपंप बंद है। ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित 02 पावर पंप में से दिलीप चौहान घर के पास के में स्थित पावर पंप में से ग्राम में रोड निर्माण के लिए टैंकर द्वारा पानी निःशुल्क दिया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की खरीद बिक्री नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम मिरोनी में वर्तमान में पेयजल का संकट नहीं है पानी बिक्री की शिकायत को उन्होंने निराधार बताया।